World Adivasi Day: कैसे आजादी की लड़ाई से संविधान बनाने तक में आदिवासियों की अहम भूमिका रही

  • 3:37
  • प्रकाशित: अगस्त 10, 2024

World Adivasi Day: जब बात जल, जंगल, जमीन की आती है तो आदिवासी से बलिदान से पीछे नहीं हटते. इनकी रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी तक लगा देते है. इतिहास ऐसे ही संघर्षों की कहानी से भरा हुआ है. जानिए कैसे आजादी की लड़ाई से संविधान बनाने तक में आदिवासियों की अहम भूमिका रही.