कर्नाटक से जुड़ी एक खबर आ रही है कि प्रवासी मजदूरों के लिए 40 श्रमिक स्पेशल ट्रेंने चलाई जाने वाली थी, फिलहाल सीएम बीएस येदियुरप्पा ने महत्वपूर्ण बैठकों के बाद भेजने से रोकने का फैसला लिया. बता दें कि कर्नाटक सरकार ने कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण परेशान लोगों को राहत देने के लिए 1,610 करोड़ रुपये के पैकेज की बुधवार को घोषणा की. राज्य सरकार ने किसानों, लघु, कुटीर एवं मध्यम उपक्रमों, हथकरघा बुनकरों, फूलों की खेती करने वालों, धोबियों, नाइयों, ऑटो और टैक्सी चालकों समेत अन्य को ध्यान में रखते हुए इस राहत पैकेज का ऐलान किया है.