एनिमेशन के जरिए समझें कि उत्तरकाशी की जो सुरंग है उसमें अंदर हालात इस वक्त क्या है? जब यह हादसा हुआ सुरंग में दो किलोमीटर और 350 मीटर तक की खुदाई की जा चुकी थी. दिवाली की सुबह टनल के मुहाने से करीब 200 मीटर अंदर सुरंग में करीब 53 मीटर का हिस्सा धंस गया. ऊपर से पहाड़ दरका और धंस गया. इस हिस्से के पीछे 41 मजदूर अब तक फंसे हुए हैं. मजदूरों तक पाइपों के जरिए पानी और खाने के पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं.