एनडीटीवी-ऊषा की पहल कुशलता के कदम ने मेघालय में महिलाओं को एक नई पहचान दी है. आज यहां की महिलाएं खुद को प्रशिक्षित करके अपने आपको आत्मनिर्भर बना रही हैं. मेघालय सरकार ने ऊषा से संपर्क कर एक ऐसी पहल की शुरुआत की जिसमें वह स्थानीय महिलाओं के टैलेंट को इस्तेमाल में ला सकें. मेघालय सरकार ने ऊषा के सहयोग से कई जगह उत्पादन केंद्र भी लगाए हैं जहां महिलाएं अपने हुनर की मदद से अपने लिए रोजगार के अवसर बना रही हैं. दरअसल, मेघालय सरकार ने इन महिलाओं की मदद से ऐसे बैग बनाने की प्रक्रिया शुरू की जिसे आप कई बार इस्तेमाल कर सकते. यह बैग प्लास्टिक बैग की जगह इस्तेमाल की जा रही हैं. ऊषा ने मेघालय की महिलाओं को सिलाई और बुनाई की भी ट्रेनिंग दी है. अब यह महिलाएं अपने घर में ही रहकर अपने लिए रोजगार हासिल कर पा रही हैं.