गांधीवादी पर्यावरणविद सच्चिदानंद भारती उत्तराखंड के पौड़ी जिले में पानी और जंगल के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने NDTV इंडिया के यूथ फ़ॉर चेंज कॉन्क्लेव कार्यक्रम में बताया कि कैसे उन्होंने एक गांव से इस काम को शुरू किया था और बिना किसी सरकारी मदद के सिर्फ आमजनों की सहायता से उन्होंने इसे 150 गांवों तक फैलाया. उन्होंने कहा कि पानी के लिए काम करते हुए जंगल की जिंदगी भी जुड़ जाती है.