Women Empowerment: यास्मीन साहनी एक ऐसा नाम हैं जिन्होंने पति और बेटे को खो देने के बाद अपने दर्द को व्यक्त करने के लिए कला का सहारा लिया. 2 प्रतिशत आंखों की रोशनी के साथ यास्मीन ने मैग्नीफाइंग ग्लास की मदद से पेंटिंग करना शुरू किया. एनडीटीवी के साथ खास बातचीत में यास्मीन ने बताई चुनौतियों से भरी कहानी.