असम के सोनितपुर में महिला सैकड़ों परवारों तक फ्री में पहुंचा रही है पानी

  • 1:13
  • प्रकाशित: फ़रवरी 26, 2023
असम के सोनितपुर जिले के मिस मारी इलाके में रहने वाली लाखी टूडू अनोखा काम कर रही हैं. लाठी पीने का पानी लेकर रिक्शा चलाती हैं. वो रोज पंद्रह किलोमीटर रिक्शा चलाकर उन लोगों तक पहुंचती हैं, जिन्हें पीने के लिए साफ पानी मुहैया नहीं है. ऐसे में लोगों को पानी खरीदना नहीं पड़ता है.

संबंधित वीडियो