जी20 नेताओं की पत्नियों ने किया IARI का दौरा, मोटे अनाज के बारे में ली जानकारी

  • 4:49
  • प्रकाशित: सितम्बर 09, 2023

राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान में आज G20 में आए राष्ट्राध्यक्ष की पत्नियों ने करीब दो घंटे से ज्यादा का वक्त बिताया. पूसा रोड के कृषि अनुसंधान केंद्र में करीब साढ़े दस बजे विश्वबैंक के अध्यक्ष अजय बंगा की पत्नी रितु बंगा, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षिता सुनक, अफ्रीकन यूनियन के अध्यक्ष की पत्नी अजाली अंबारी, जापान के प्रधानमंत्री की पत्नी कशीदो यूको , तुर्किया के राष्ट्रपति की पतेनी अमीनी अर्दोगन, EU council के अध्यक्ष की पत्नी एमीलिया के साथ कई अन्य खास मेहमान भी थे. खास बात ये रही है कि मषहूर शेफ कुणाल कपूर ने मिलेट्स पर लाइव कुकिंग सेशन किया, जिसमें मिलेट्स से बने कई व्यंजन को बनाने और खाने में विदेशी मेहमानों ने खासी  दिलचस्पी दिखाई.

संबंधित वीडियो