Wing Commander Vyomika Singh: लखनऊ की बेटी…हरियाणा के सैनिक गांव बापोड़ा की बहू…और भारतीय वायुसेना की तेजतर्रार अधिकारी...विंग कमांडर व्योमिका सिंह, जिनका नाम आज हर ज़ुबान पर है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि व्योमिका सिंह के पति कौन हैं? वो क्या काम करते हैं? आज के इस वीडियो में हम आपको विंग कमांडर व्योमिका सिंह की पूरी कहानी दिखाने वाले. यूपी के लखनऊ की बेटी कैसे बनीं आसमान की गरजती शेरनी.