Axiom-4 Mission: भारतीय मूल के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और Axiom-4 मिशन के अन्य तीन सदस्यों की धरती पर वापसी 14 जुलाई को होगी. NASA ने गुरुवार को यह जानकारी दी. शुक्ला इस मिशन के तहत 25 जून को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से रवाना हुए थे और 26 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर पहुंचे थे. NASA के कॉमर्शियल क्रू प्रोग्राम के मैनेजर स्टीव स्टिच ने बताया कि 'Axiom-4 मिशन के प्रगति पर लगातार नजर रखी जा रही है. हाई बीटा पीरियड के बाद 14 जुलाई को मिशन की 'अनडॉकिंग' का लक्ष्य तय किया गया है.' #ShubhanshuShukla #Axiom4MissionLaunched #SpaceX #ISS #IndianAstronaut #ISRO #RakeshSharma #indianastronaut