9 सितंबर 2025 को इजरायल ने कतर की राजधानी दोहा में हमास नेताओं पर रडार-रोधी हथियारों से हवाई हमला किया। इस हमले में हमास के कुछ छोटे सदस्य मारे गए, जबकि कतर ने इसे अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताया। कतर के प्रधानमंत्री ने दावा किया कि इजरायली हथियार उनके रडार से बच निकले, जिससे यह सवाल उठा कि क्या दोनों देशों में जंग छिड़ेगी। हालांकि, सैन्य क्षमता में भारी अंतर, अमेरिकी दबाव और कतर की कूटनीतिक रणनीति के कारण सीधी जंग की संभावना कम है। इस हमले ने गाजा युद्धविराम वार्ता को बड़ा झटका दिया है और क्षेत्रीय तनाव बढ़ा दिया है।