इलाहाबाद उच्च न्यायालय आज इस पर फैसला सुनाएगा कि ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर सरकारी निकाय एएसआई द्वारा वैज्ञानिक सर्वेक्षण हो सकता है या नहीं. वाराणसी जिला अदालत ने 21 जुलाई को 4 महिलाओं की याचिका के आधार पर सर्वेक्षण का आदेश दिया था, जिनका दावा है कि यह निर्धारित करने का एकमात्र तरीका कि क्या ऐतिहासिक वाराणसी मस्जिद एक हिंदू मंदिर को तोड़कर बनाई गई थी, एएसआई सर्वेक्षण ही है.