कांग्रेस के साथ क्षेत्रीय दलों का सीटों को लेकर होगा समझौता?

  • 13:47
  • प्रकाशित: जनवरी 04, 2024
India गठबंधन के दलों के बीच सीटों के बटवारे पर बात तय नहीं हो पा रही है. बंगाल में तृणमूल, केरल में left front, दिल्ली और पंजाब में आम आदमी party, बिहार में JDU-RJD, उत्तर प्रदेश में समाजवादी party, महाराष्ट्र में शिवसेना उद्धव गुट और NCP के साथ सीटों का बटवारा congress के लिए मुश्किल अभी तक साबित हुआ है. ये सभी दल अपने अपने प्रभाव वाले राज्यों में congress को ज्यादा सीटें देने को तैयार नहीं है.

संबंधित वीडियो