जम्मू-कश्मीर में बाढ़ की स्थिति पर पीएम मोदी ने कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर की आपदा है... यह सिर्फ जम्मू-कश्मीर की नहीं, पूरे देश की पीड़ा है। प्रधानमंत्री ने राज्य के लिए 1000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों को भी जम्मू-कश्मीर की मदद के लिए आगे आना चाहिए।