Election Commission on voter list: बीते कुछ महीनों से चुनाव आयोग लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है...इसकी वजह ये नहीं है कि चुनाव आयोग ने सफलतापूर्वक कई चुनाव संपन्न कराए हैं...बल्कि इसकी वजह सियासी दलों के वो आरोप हैं जिन्होंने विवाद और सियासी खींचतान को जन्म दिया है....वोटर लिस्ट में नाम कटवाने और जुड़वाने का मुद्दा भी ऐसा ही है....इस सब के बीच ख़बर ये आ रही है कि चुनाव आयोग वोटर लिस्ट से जुड़ी एक बड़ी योजना लाने की तैयारी कर रहा है...क्या है ये योजना और इसके तहत क्या होगा...इसी के बारे में आज आपको विस्तार से बताएंगे.