Pooja Pal Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश की सियासत में समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात ने नई राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है. कौशांबी जिले की चायल विधानसभा सीट से विधायक पूजा पाल का यह कदम महज एक शिष्टाचार भेंट माना जाए या भविष्य की सियासी रणनीति, फिलहाल इस पर अटकलें तेज हैं. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि क्या पूजा पाल अब भारतीय जनता पार्टी का रुख करने वाली हैं?