Bigg Boss : क्या टूट जाएगा करण कुंद्रा और तेजस्वी का रिश्ता?

  • 3:01
  • प्रकाशित: दिसम्बर 17, 2021
इन दिनों बिग बॉस के घर का माहौल कुछ विंटर जैसा हो रहा है. यानी कभी धूप है तो कभी छांव, कभी बारिश है तो कभी तेज तूफान है. एक तरफ प्यार की कसमें खाने वाले करण कुंद्रा का व्यवाहर बदल रहा है. वहीं, दूसरी तरह एक हजारों में मेरी बहना है, जैसा प्यार दिखाने वाली देवोलीना और रश्मि के बहनों जैसे रिश्ते में दरार पड़ गई है.

संबंधित वीडियो