इन दिनों बिग बॉस के घर का माहौल कुछ विंटर जैसा हो रहा है. यानी कभी धूप है तो कभी छांव, कभी बारिश है तो कभी तेज तूफान है. एक तरफ प्यार की कसमें खाने वाले करण कुंद्रा का व्यवाहर बदल रहा है. वहीं, दूसरी तरह एक हजारों में मेरी बहना है, जैसा प्यार दिखाने वाली देवोलीना और रश्मि के बहनों जैसे रिश्ते में दरार पड़ गई है.