चुनाव खत्म हो जाने बाद सबकी नजर एग्जिट पोल पर थी. शाम को पांच बजते ही अलग-अलग चैनलों पर एग्जिट पोल शुरू हो गए. धीरे-धीरे एक घंटे में सभी नतीजे भी आ गए. सभी चैनलों के एग्जिट पोल के औसत अगर निकाले जाएं तो मध्य प्रदेश में बीजेपी को 230 में से 110 सीटें मिल रही हैं जबकि कांग्रेस को 109. यहां किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा. राजस्थान में कांग्रेस को 199 में से 112 सीटें मिल रही हैं जबकि बीजेपी को 78 और अन्य को 9. छत्तीसगढ़ में 90 में से कांग्रेस को 43 और बीजेपी को 41 सीटें मिल रही हैं. एग्जिट पोल के नतीजे पर हमारे संवाददाता सुशील महापात्रा ने बीजेपी नेता अनिल झा से बात की.