गंगा में शवों को बहाए जाने के मामले में संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार (Indresh Kumar) जी ने कहा कि स्वाभाविक रूप से सारा देश चिंतित है. पर इस चिंता का हल निकालने के लिए जरूरी है पूरा देश जाति, दल, भाषा, मजहब, लिंग, अमीर, गरीब, गांव, शहर, पढ़े-लिखे, अनपढ़ के भेद से मुक्त होकर इस बात का संकल्प करें कि लड़ेंगे तो हम मरेंगे, मिलकर चलेंगे तो हम इस बीमारी को पराजित कर सकेंगे. एकजुटता का संदेश गांव-गांव तक अगर पहुंच जाए तो मुझे लगता है कि यह लड़ाई हम विजय के लिए आसानी से लड़ सकेंगे.