कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में वैक्सीन अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं लेकिन आबादी के मुकाबला इसरा उत्पादन धीमा मालूम पड़ रहा है. कंपनियां अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल कर रही हैं बावजूद इसके वैक्सीन का उत्पादन अभी भी जरूरत से कम हो रहा है. ऐसे में एक सवाल उठता है कि क्या वैक्सीन बनाने की तकनीक साझा करके इसके उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है. क्या कहता है पेटेंट कानून और क्या हो सकती है संभावनाएं, जानें हमारे इस खास शो में, अंजिलि इस्टवाल के साथ.