राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के टिकट बंटने के बाद कई विधानसभा सीटों पर कांटे की टक्कर होती दिख रही है. कई सीटों पर उम्मीदवारों की वजह से चुनाव दिलचस्प हो गया है. आज पर्चे भरने का आखिरी दिन था. कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के दोनों दावेदारों सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने ताकत दिखाते हुए अपने-अपने नामांकन पत्र दायर कर दिए. बीजेपी ने सचिन पायलट को घेरने की रणनीति बनाते हुए उनकी टोंक सीट पर आखिरी वक्त पर अपना उम्मीदवार बदल दिया.