राजस्थान में कांग्रेस के आंतरिक संकट के बीच मुख्यमंत्री के नज़दीकी सूत्रों ने गहलोत की सभाओं की लिस्ट जारी की है. इसमें जनसभाओं को लेकर अफ़वाहें फैलाने का आरोप लगाया गया है. लिस्ट में बताया गया कि अशोक गहलोत ने चुनाव के दौरान 180 से ज़्यादा सभाएं और रैलियां की. सूत्रों ने बताया कि 25 उम्मीदवारों में से 22 के नामांकन के दौरान भी गहलोत उनके साथ थे और कम से कम 3 बार हर क्षेत्र में गए. इसमें यह भी कहा गया कि गहलोत ने सिर्फ जोधपुर पर कंसंन्ट्रेन किया यह आरोप सही नहीं है.