मुलायम की फटकार के बाद झुके अखिलेश! शिवपाल समेत चार मंत्रियों की कैबिनेट में वापसी जल्द

  • 8:53
  • प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2016
समाजवादी पार्टी में मची घमासान अभी भी थमी नहीं है. दो दिन पहले अखिलेश मंत्रिमंडल से बर्ख़ास्त किए गए शिवपाल सिंह यादव समेत सभी चार मंत्रियों की कैबिनेट में वापसी हो सकती है. रविवार को ही विधायकों, मंत्रियों और एमएलसी की बैठक में अखिलेश ने शिवपाल के अलावा नारद राय, शादाब फ़ातिमा और ओमप्रकाश सिंह को मंत्रिमंडल से निकाला था. माना जा रहा है कि सोमवार को मुलायम से मिली फटकार के बाद अखिलेश को झुकना पड़ा है. इस बीच मुलायम सिंह यादव के घर एक बैठक चल रही है. जहां मुलायम ने शिवपाल और अखिलेश दोनों को बुलाया है.

संबंधित वीडियो