अमेरिकी सिलिकॉन वैली बैंक बंद होने का असर वैश्विक रूप से देखा जा रहा है. यह साल 2008 के बाद बैंकिंग सेक्टर का सबसे बड़ा संकट है. वहीं, सोमवार को सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank (SVB) के दिवालिया होने पर एक ब्रीफिंग के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) की काफी आलोचना हो रही है. देश के बैंकिंग सिस्टम के इस तरह धाराशाही होने पर जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से सवाल-जवाब किया गया तो वह हर बार की तरह प्रेस कांफ्रेंस को बीच में ही छोड़ कर निकल गए.