Serbia Parliament: सर्बिया की संसद में आज जमकर हंगामा हुआ, जिसमें 3 सांसदों के ज़ख्मी होने की खबर है। एक की हालत नाज़ुक है। जिस वक्त ये हंगामा हुआ यूनिवर्सिटी स्तर की पढ़ाई के लिए पैसा बढ़ाने के प्रस्ताव पर वोटिंग हो रही थी लेकिन विपक्षी सांसद कह रहे थे कि संसद का ये सत्र गैरकानूनी है और पहले प्रधानमंत्री और उनकी सरकार के इस्तीफे पर मुहर लगाई जाए। सरकार का विरोध कर रहे कुछ विपक्षी सांसद अपने साथ स्मोक बम और दूसरा सामान लेकर आए थे। उन्होने संसद में धुआं बम छोड़े जिसकी वजह से संसद में काला और गुलाबी धुआं फैल गया। इन सासंदों ने कुछ दूसरा सामान भी इधर उधर फेंका। इस पूरी कार्यवाही का लाइव प्रसारण हो रहा था जिसे देश भर ने देखा।