एनडीटीवी के 'मुकाबला' में देखिए देश के किसानों का मुद्दा. आखिर क्यों किसान आज भी परेशान हैं ? मुकाबला में मुख्य सवाल हैं- किसानों द्वारा देश की अर्थव्यवस्था चलाई जाती है, फिर भी क्यों खुश नहीं हैं किसान ? किसान की आवाज क्यों उस तरह से नहीं समझी जा रही है, जिस ढंग से किसान चाहता है. सरकारें आती हैं, सरकारें जाती हैं, किसानों की मूल समस्या क्यों हल नहीं होती ? क्या किसान सिर्फ वोट बैंक हैं ? हर नेता किसानों के हित की बात करता है तो फिर क्यों बदलाव नहीं ला पाता ? आज भी जब किसानों पर तकलीफ आती है तो सरकारें दस-दस रुपये का चेक क्यों देती हैं ? हर दल बेहतर दाम का वादा करता है, फिर किसानों तक क्यों नहीं लाभ पहुंचता. आज भी इस देश में खेतिहर किसान और जमींदार किसान के बीच का फर्क क्यों नहीं तय हो पाया है. खेतिहर किसान तक सरकारी स्कीम का फायदा कब पहुंचेगा ?