आज इस कार्यक्रम में जानेंगे कि गुजरात में होने वाले राज्यसभा चुनाव पर इतनी रस्साकशी क्यों है? क्यों यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा. गुजरात में दो सीटों पर चुनाव होने हैं. 5 जुलाई को यहां वोटिंग होगी. अमित शाह और स्मृति ईरानी के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद ये सीटें खाली हुई थी. चुनाव आयोग ने अलग-अलग वोटिंग के लिए अधिसूचना जारी की थी. चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव में अलग-अलग वोटिंग होगी. इसके खिलाफ कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट चली गई. कांग्रेस यह चाहती थी कि यहां एक ही बार वोटिंग हो.