आज गृहमंत्री ने लोकसभा में नागरिक संशोधन विधेयक पेश करते हुए कहा है कि यह बिल अल्पसंख्यको के खिलाफ नहीं है. बिल संविधान के किसी अनुच्छेद खिलाफ नहीं है. उन्होंने कहा कि यह बिल किसी का अधिकार नहीं छीनता बल्कि किसी को अधिकार देता है, उन्होंने कहा कि हमने सबको यहां नागरिकता दी. इसी वजह से मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री और लाल कृष्ण आडवाणी उप-प्रधानमंत्री बन पाए. अमित शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाए कि कांग्रेस ने देश को धर्म के आधार पर बांटने का काम किया. इसके जवाब में कांग्रेस की तरफ से मनीष तिवारी ने मोर्चा संभाला.