20 लाख सेवारत और रिटायर्ड केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के जवानों की संस्था ने अपनी 17 मांगों को लेकर जंतर मंतर पर तीसरी बार धरना शुरू किया है. कुछ जवान अर्धनग्न अवस्था में भी अपनी मांगों को लेकर मार्च करते नज़र आए. इनकी प्रेस रिलीज़ में लिखा हुआ है कि सातवें वेतन आयोग में केंद्रीय पुलिस बलों के जवानों की तुलना चपरासी और क्लर्क से की गई है. ये लोग अर्ध नग्न अवस्था में इसलिए आए क्योंकि इनमें से कुछ को लगा कि मीडिया कवर नहीं करता है.