म्यूचुअल फंड शेयर बाज़ार में उतरने का बेहतर तरीका है. सीधे शेयर ख़रीदने के बजाय म्यूचुअल फंड में जोखिम कम होता है. इसमें आपका निवेश बाज़ार के जानकार करते हैं और शेयरों को चुनने, निगाह रखने की चिंता नहीं करनी पड़ती है. फंड मैनेजर तय करता है कि निवेश अच्छे शेयरों में हो. साथ ही लॉन्ग टर्म गेन्स पर कोई टैक्स नहीं लगता.