अदाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (World Economic Forum) की 54वीं सालाना बैठक में भारत जैसे देशों के लिए नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन (Net Zero Carbon Emissions) प्राप्त करने में ग्रीन हाइड्रोजन (Green Hydrogen)के महत्व पर जोर दिया. गौतम अदाणी ने “Reducing costs: The key to Leveraging Green Hydrogen on The Road to Net Zero” नाम से एक ब्लॉग लिखा है.