Himachal के पहाड़ों से लेकर Rajasthan के मैदानों तक क्यों है इस बार बारिश का कहर?

  • 1:35
  • प्रकाशित: अगस्त 13, 2024

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारी बारिश की वजह से दो सौ से ज़्यादा सड़कें बंद हो गई हैं. राज्य  के कई हिस्सों में बारिश का कहर लगातार जारी है. जगह-जगह ज़मीन धसकने से 1 नेशनल हाईवे सहित 213 सड़कों पर आना-जाना बंद हो गया है. सबसे ज़्यादा असर  शिमला, मंडी, कुल्लू व सिरमौर जिले में हुआ है.
कई इलाकों में बिजली-पानी की सप्लाई ठप होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. मौसम विज्ञान अगले एक सप्ताह तक कई ज़िलों में बारिश का दौर जारी रहने का अलर्ट जारी है. राजस्थान (Rajasthan) के कुछ इलाको में भारी बारिष का रेड अलर्ट है. पूर्वी राजस्थान में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. राजस्थान में दो दिनों में  पानी में डूबने से 30 लोगों की मौत हो चुकी है. 48 घंटे से हो रही बारिश की वजह से दौसा, करौली,भरतपुर में कई गांव पानी में डूबे हुए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हालात का जायज़ा लेने के लिये करौली और बयाना का हवाई सर्वे किया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक करके हालात पर नाराज़गी जताई.

संबंधित वीडियो