Mumbai North West Seat में Lok Sabha Election Results के तीन हफ्ते बाद EVM को लेकर क्यों मचा बवाल

इस बार जब लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के नतीजे आए तो किसी भी सियासी दल ने EVM को लेकर कोई सवाल नहीं उठाया लेकिन लोकसभा चुनाव के नतीजों के तीन हफ्ते बाद फिर एक बार EVM को लेकर सवाल या निशान होने लगा है । दरअसल ये सवाल उठ रहा है मुंबई की एक सीट पर और मुंबई की वो सीट है उत्तर पश्चिम (Mumbai North West Seat) की सीट जहाँ पर शिंदे की शिवसेना के रविंद्र वायकर ने मात्र वोटों से जीत दर्ज की है, समझें पूरा मामला।

संबंधित वीडियो