Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के लिए तीन दिन बाकी रह गए हैं.सभी दलों की ओर से तूफ़ानी चुनाव प्रचार जारी है. पार्टियों के सामने मुद्दों की कमी नहीं है. हर रोज़ नए मुद्दे ढूंढ ढूंढ कर निकाले जा रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की ओर से देश की जनसंख्या में वृद्धि से जुड़े आंकड़े नए इंधन की तरह सामने आ गए हैं जिनकी मीडिया का एक वर्ग और पार्टियां अपने हिसाब से व्याख्या कर रही हैं... इन आंकड़ों के मुताबिक आज़ादी के बाद यानी 1950 से 2015 के बीच- देश में हिंदू आबादी में क़रीब 8 फ़ीसदी की गिरावट आई है, जबकि मुस्लिम आबादी 43.15 फ़ीसदी बढ़ गई है... लेकिन आंकड़ों की सिर्फ़ सतही व्याख्या नहीं होनी चाहिए.