देश में दालों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसके पीछे की मुख्य वजह है बुवाई में आई कमी. बताया जा रहा है कि आयात पड़ता ऊंचा बैठने से तुवर, उड़द और मसूर के दाम तेज हुए हैं. उड़द के उत्पादक राज्यों में मानसूनी बारिश की कमी से इसकी बुवाई पीछे चल रही है.