ताक़तवर पर क़ानून इतना नरम क्यों?

  • 6:43
  • प्रकाशित: दिसम्बर 12, 2017
अगर आप सत्ता के क़रीब हैं तो बहुत मुमकिन है कि सिस्टम का सितम आपको ना झेलना पड़े. आप कुछ ग़लत करें तो सिस्टम मुंह फेर ले. हमारी ये रिपोर्ट सत्ता के क़रीब रहे ऐसे ही शख़्स पर जिसने भावनाएं भड़काने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन उसकी ख़ामियों को देखने की फुर्सत लगता है हमारे सिस्टम के पास है ही नहीं.