प्राइम टाइम : सिस्टम का कितना सितम आपने झेला है?

  • 33:38
  • प्रकाशित: दिसम्बर 06, 2017
बाबरी मस्जिद की घटना हमारे सिस्टम के बड़े स्तर पर फेल होने और आज तक फेल होते रहने का सबसे शर्मनाक और अचूक उदाहरण है. जब सिस्टम फेल होता है तब क्या होता है, तब यही होता है कि एक नागरिक कमज़ोर हो जाता है. वो अपने इंसाफ़ की लड़ाई के लिए दर दर भटकने लगता है. आपने कितने दिनों से नहीं पूछा कि थाने अपना काम ईमानदारी से कर रहे हैं या नहीं, पुलिस और अदालतों की प्रक्रिया इंसाफ हासिल करने वालों के लिए आसानी से उपलब्ध है या नहीं. सिस्टम के सितम में आज दूसरी कहानी सुनाने जा रहा हूं.

संबंधित वीडियो