दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में जेपी नड्डा से लेकर अमित शाह तक के नाम शामिल हैं. यही नहीं 12 केंद्रीय मंत्री समेत चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी निगम चुनाव प्रचार में लगाया जा रहा है. दिल्ली में तेलंगाना निगम चुनाव का मॉडल बीजेपी अपना रही है. आखिर इसके मायने क्या हैं?