Bangladesh News: बांग्लादेश की जानी मानी अभिनेत्री और गायिका Meher Afroz Shaon को सरकार के खिलाफ बोलने पर गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पिता के घर को भी भीड़ ने कल जला दिया। इस बीच दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने भारत में बांग्लादेश के acting high commissioner को समन किया और उनसे कहा कि भारत अच्छे रिश्ते चाहता है लेकिन बांग्लादेश से जो बयान आते हैं वो निगेटिव हैं।