Carterpuri, Former US President Jimmy Carter के नाम पर क्यों पड़ा Haryana के गांव का नाम!| NDTV Lead

  • 4:11
  • प्रकाशित: दिसम्बर 30, 2024

Jimmy Carter News: अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन हो गया है. अमेरिका में जन्मे जिमी कार्टर का भारत से एक खास नाता रहा है. भारत के हरियाणा राज्य के एक गांव का नाम तो इनके नाम पर रखा गया है. दरअसल, साल 1978 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जिमी कार्टर भारत आए थे. अपने इस दौरे के दौरान जब उन्होंने गुरुग्राम जिले के दौलतपुर नसीराबाद गांव जाने की इच्छा जाहिर की तो हर कोई हैरान रह गया और यही सोचने लगा कि आखिर अमेरिका में जन्मे जिमी कार्टर को दौलतपुर नसीराबाद गांव के बारे में कैसा पता और आखिर क्यों वहां जाना चाहते हैं?

संबंधित वीडियो