राजधानी दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में आए दिन रोगियों का इलाज करने वाले डॉक्टरों पर हमला करने जैसी घटनाएं आम हो चुकी हैं. एनडीटीवी ने अपने विशेष कार्यक्रम पक्ष-विपक्ष में मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से बात की. उन्होंने बताया कि मरीज के परिजनों से अक्सर कहासुनी और मारपीट एक आम बात है. कई बार तो मरीज के साथ आए लोग छोटी सी छोटी बात समझने को भी तैयार नहीं होते हैं. डॉक्टरों के अनुसार मेडिकल कॉलेज में उनकी सुरक्षा को लेकर भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. मरीज की मौत के बाद उनके परिजन अस्पताल में हंगामा करते हैं.