क्या हमारे समाज में असहिष्णुता बढ़ती जा रही है. क्या हम अपनी सोच में कट्टर हो रहे है? लखनऊ में एक में एक हिंदू-मुस्लिम जोड़े का पासपोर्ट विदेश मंत्रालय के दखल के बाद जारी हुआ. अनस सिद्दीक़ी और तन्वी सेठ सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों के साथ लखनऊ पासपोर्ट ऑफ़िस में पासपोर्ट बनवाने पहुंचे थे, लेकिन एक कर्मचारी ने अलग-अलग धर्म में शादी के बाद नाम न बदलने का हवाला देकर पासपोर्ट देने से इनकार कर दिया था. अधिकारी का कहना था कि पासपोर्ट के लिए पहले नाम बदलना होगा. जिसके बाद महिला ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट कर अपने साथ बदतमीज़ी की शिकायत की थी.