Iran-Israel War की वजह से 'धान बासमती 1509' की कीमत 300 रुपये प्रति क्विंटल तक क्यों घटी?

  • 4:59
  • प्रकाशित: अक्टूबर 04, 2024

ईरान पर इजराइल के संभावित हमले और अमेरिका के ईरानी आयल फ़ील्ड्स पर हमले की चेतावनी से बढ़ती अनिश्चितता का सीधा असर पश्चिम एशिया में भारत के आर्थिक हितों पर पड़ना शुरू हो गया है. कच्चा तेल और गैस के महंगा होने से जहाँ इम्पोर्ट बिल बढ़ रहा है, वहीँ भारतीय बासमती चावल का सबसे बड़ा बाजार ईरान में अनिश्चितता बढ़ने से एक्सपोर्टर तनाव में हैं और अनाज मंडियों में धान बासमती की कीमत पिछले दो-तीन दिनों में २०० से ३०० रुपये प्रति क्विंटल तक घट गयी है. देखिये दादरी के नवीन अनाज मंडी से हिमांशु शेखर की ग्राउंड रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो