ईरान पर इजराइल के संभावित हमले और अमेरिका के ईरानी आयल फ़ील्ड्स पर हमले की चेतावनी से बढ़ती अनिश्चितता का सीधा असर पश्चिम एशिया में भारत के आर्थिक हितों पर पड़ना शुरू हो गया है. कच्चा तेल और गैस के महंगा होने से जहाँ इम्पोर्ट बिल बढ़ रहा है, वहीँ भारतीय बासमती चावल का सबसे बड़ा बाजार ईरान में अनिश्चितता बढ़ने से एक्सपोर्टर तनाव में हैं और अनाज मंडियों में धान बासमती की कीमत पिछले दो-तीन दिनों में २०० से ३०० रुपये प्रति क्विंटल तक घट गयी है. देखिये दादरी के नवीन अनाज मंडी से हिमांशु शेखर की ग्राउंड रिपोर्ट.