Govardhan Asrani Death News: दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी का 20 अक्टूबर को दिवाली के दिन निधन हो गया। उनके अंतिम संस्कार के बाद यह खबर सामने आई, जिसने पूरे बॉलीवुड को भावुक कर दिया। रजा मुराद ने उन्हें अपना गुरु बताया और कहा – "उनकी जगह कोई नहीं ले पाएगा।" असरानी जी ने FTII में रजा मुराद को ट्रेनिंग दी और बाद में दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया। उनकी कॉमिक टाइमिंग, बहुमुखी प्रतिभा और सादगी ने उन्हें एक अमर कलाकार बना दिया। इस वीडियो में जानिए: असरानी जी की आखिरी ख्वाहिश रजा मुराद की भावुक श्रद्धांजलि बॉलीवुड सितारों की प्रतिक्रियाएं