भारत की सियासत वाकई कमाल की है. यह कब, कहां करवट बदलती है इसकी भविष्यवाणी कोई नहीं कर सकता. कल तक जो बेहद ताकतवर नजर आता था उसकी परिस्थिती अब बदलती हुई नजर आ रही है. ठीक यहीं हुआ यूपी उपचुनावों में. आखिर यह क्यों हुआ. इसी के बारे में आज चर्चा होगी मुकाबला के इस खास एपिसोड में. देखिए मुकाबला का यह खास एपिसोड अभिज्ञान प्रकाश के साथ.