बजट में इलेक्ट्रिक कार और इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में बात की गई है जो काफी दिलचस्प है. इस मामले में ऑटोमोबाइल से जुड़े लोगों का कहना है कि इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन फिलहाल अभी कोई कंपनी नहीं कर रही है. वो ना के बराबर है. इसलिए इस पर छूट देने की बात करना केवल दिखावा है. बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है. ऑटो मोबाइल से जुड़े एक और व्यापारी ने कहा कि देश की इकोनॉमी के लिए ऑटोमोबाइल एक बड़ी इंडस्ट्री है, हमें उम्मीद थी कि इसे बढ़ावा देने के लिए बजट में कुछ होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.