विजय माल्या के बाद अब नीरव मोदी और रोटोमैक के मालिक के मामले में देश में बैंकिंग व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिए हैं. उसपर से एक और ओरिएंटल बैंक के घोटाले की बात सामने आ रही है. उधर बैंकों के एनपीए के बढ़ने की खबरें भी आए दिन अखबारों में दिख जाती हैं. इन सबसे ऐसा प्रतीत होता है कि बैंकिंग सिस्टम पर भरोसा कम हो रहा है. तो आखिर क्यों बैंकों में आर्थिक घोटाले बढ़ रहे हैं. मुकाबला में इसी मुद्दे पर चर्चा.