क्यों और कैसे डूबी दिल्ली? बता रहे हैं सुशील बहुगुणा

  • 11:38
  • प्रकाशित: जुलाई 13, 2023
अधिकतर इंसानी बसावटें नदी के किनारे होती हैं और किनारे के इलाकों में होती हैं. यमुना किनारे भी इसी तरीके से बहुत सारे इलाके हैं, लेकिन बीते पचास साल से सौ साल में ये प्रक्रिया और तेज हो गई. इस दौरान नदी के इस्तेमाल से हम तो अपना कथित विकास करते रहे लेकिन साथ ही साथ नदी का विनाश भी करते रहे. 

संबंधित वीडियो