Shubhanshu Shukla's Family Exclusive: वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष इतिहास में भारत के लिए कामयाबी की एक और कहानी लिखने से बमुश्किल दो दिन दूर हैं... पहले उनके अंतरिक्ष मिशन को मंगलवार शाम 5:52 मिनट पर लॉन्च होना था लेकिन ख़राब मौसम के कारण वो एक दिन टल गया है... अब बुधवार 11 जून को भारतीय समय के मुताबिक शाम 5:30 पर वो उड़ान भरेेंगे...