Mumbai Train Accident: जान लेने वाली 'लाइफलाइन'? चलती ट्रेन से गिरे लोग! 4 की मौत! | City Centre

Mumbai Train Accident Update: मुंबई में 68 लाख यात्री रोजाना भीड़ में परेशान होकर लोकल ट्रेन से सफर करते हैं, लेकिन आज खतरों का ये खेल तब घातक साबित हुआ जब चलती ट्रेन से कई यात्री ट्रैक पर गिर गए, चार की मौत हो गई. विषय सिर्फ आज का हादसा नहीं. इस हादसे ने कई गंभीर सवाल पीछे छोड़े हैं. मुंबई की 'लाइफलाइन' लोगों की जान क्यों ले रही है? सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले शहर के यात्रियों को जानवरों की तरह ट्रेन में सफर कर यूं रेलवे ट्रैक पर दम तोड़ना पड़े. इससे बड़ी विडंबना क्या होगी? सोमवार सुबह आई परेशान करने वाली ये तस्वीरें मुंबई से करीब मुंब्रा की हैं. खचाखच भरी लोकल में जो यात्री पांव रखने की जगह नहीं ढूंढ पाया, वो दरवाजे पर लटका रहा, नतीजा मुंब्रा-दीवा के बीच करीब 13 यात्री ट्रैक पर गिर पड़े. चार की जान चली गई. 

संबंधित वीडियो